कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां शुरू, विद्यार्थियों को लुभाने लगे छात्र नेता

ALWAR NEWS-अलवर जिले में छात्रसंघ चुनावों की कालेजों में तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। छात्रसंघ चुनाव लडऩे का मानस बनाने वाले विद्यार्थी कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को लुभाने का कोई न कोई तरीका अपना रहे हैं।
कॉलेज में कई संगठनों ने हैल्प डेस्क लगा रखी है तो कई प्रत्याशी आए दिन विद्यार्थियों की समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलेज में समस्याएं क्या हैं? इस संबंध में पत्रिका ने विद्यार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कॉलज में कई समस्याएं हैं जिनका समाधान होना चाहिए।
ये कहते हैं विद्यार्थी
अर्पित खंडेलवाल छात्र राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर ने बताया कि हमारे कॉलेज को अभी तक जमीन आवंटित नहीं हुई है जिसके कारण कॉलेज का कोई कैम्पस नहीं है।
कामर्स कॉलेज के लिए अलवर शहर के समीप ही जमीन आवंटित करनी चाहिए।
शेरसिंह छात्र राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर ने बताया कि अलवर के कॉलेजों में कई समस्याएं हैं जिनका समाधान किया जाना चाहिए। इनमें सबसे बड़ी कैंटीन की समस्या है।