BIG DADDY

BIG DADDY

SCORPIO N

Mahindra ने बिल्कुल नए अंदाज में Scorpio N भारत में लॉन्च कर दी है जिसे ग्राहक अब अपनी कार्ट में शामिल कर सकते हैं

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी.

कंपनी ने पहली 25,000 बुकिंग के लिए 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत रखी है.

Fill in some text

फीचर्स के मामले में वाकई New Scorpio N अन्य SUV की तुलना में काफी आगे है.

नई स्कॉर्पियो में वही इंजन है जो थार और XUV 700 में है।

नई स्कॉर्पियो में वही इंजन है जो थार और XUV 700 में है।

स्कॉर्पियो एन 2022 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें में 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स हैं.

नई स्कॉर्पियो में बहुत कुछ नया है और इसके फीचर्स मौजूदा Scorpio से काफी ज़्यादा है

Mahindra Scorpio N की डिलीवरी इसी साल फेस्टिवल सीजन में देखने को मिलेगी.