Alwar Army Bharti 2022: 5 जुलाई से शुरू हुए आवेदन, अंतिम तिथि जानिए

Alwar Army Bharti 2022: 5 जुलाई से शुरू हुए आवेदन, अंतिम तिथि जानिए

Alwar Army Bharti 2022: सेना में जाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।  अलवर जिले से सेना भर्ती के आवेदन की शुरूआत हो चुकी है। सेना भर्ती मुख्यालय जयपुर के अनुसार अलवर जिले के युवा अग्निवीर सैनिक सामान्य, अग्निवीर सैनिक तकनीकी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडसमैन की भर्ती के आवेदन 5 जुलाई से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। अकेले अलवर जिले से करीब 40 हजार युवा भर्ती में शामिल हो सकते हैं। पिछले साल भर्ती के लिए करीब 30 हजार का रजिस्ट्रेशन हुआ था। लेकिन, भर्ती नहीं हो सकी थी।

Alwar Army Bharti 2022 New Update
लेफि्टनेंट कर्नल अमिताभ ने बताया कि मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर (राजस्थान) व उसके अधीनस्थ सेना भर्ती कार्यालय झुंझनु, अलवर और भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर के अधीन सेना भर्ती (अग्निपथ योजना) के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है I इसमें अग्निवीर सैनिक सामान्य, अग्निवीर सैनिक तकनीकी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क/ स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडसमैन दसवीं पास और अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैंI सेना भर्ती कार्यालय अलवर और भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर के लिए 05 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 3 अगस्त तक चलेंगे। ओवदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। इच्छुक युवा joinindianarmy.nic.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Alwar Army Bharti 2022
Alwar Army Bharti 2022: अलवर जिले के करीब 40 हजार से अधिक युवाओं को भर्ती का इंतजार है।

अलवर में 40 से अधिक युवाओं को इंतजार
अलवर जिले के करीब 40 हजार से अधिक युवाओं को भर्ती का इंतजार है। पिछले 3 सालों से सेना की भर्ती नहीं हो सकी है। पिछली भर्ती में भी अकेले अलवर जिले से 33 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किए थे। इस बीच में संख्या और बढ़ गई है। अब करीब 40 हजार से अधिक युवा अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के 69 हजार रजिस्ट्रेशन
पिछले साल2021 में सेना भर्ती के लिए 6 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली व सवाईमाधोपुर के 69 हजार 344 युवा रजिस्ट्रेशन हुए थे। सबसे अधिक अलवर जिले के 30 हजार 65 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। भरतपुर जिले के 19 हजार 435, दौसा के 6 हजार 17, धौलपुर के 6 हजार 298 व करौली के 5 हजार 808 और सवाईमाधोपुर जिले के केवल 1 हजार 721 युवाओं के रजिस्ट्रेशन थे।

झुंझुनूं में 1 से आवेदन
वहीं सेना भर्ती कार्यालय झुंझनु के लिए 01 जुलाई से आवेदन लिए जाने शुरू हुए हैं। वहां के लए 30 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Admin

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐप्पल वॉच सीरीज 8, SE और अल्ट्रा वॉच लॉन्च iPhone 14, Plus, Pro लॉन्च, जानें कीमत नई स्कार्पियो की चर्चा हर जगह, जानिए खास बातें CBSE Class 10 Result 2022 Live: 10th Result date, Term 1, Term 2 weightage on cbseresults.nic.in, cbse.gov.in Maruti Suzuki BREZZA Launch: जानिए नई ब्रेजा की खास बातें