लापरवाही: बोर्ड ने भेजी 12वीं कक्षा की 14 हजार मार्कशीट, आधे संस्था प्रधान लेने नहीं आए

12वीं का परीक्षा परिणाम घाेषित हाेने के बाद माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड राजस्थान ने संग्रहण केंद्राें पर बाेर्ड की अंकतालिकाएं भिजवा दी हैं, लेकिन संस्था प्रधान इन अंकतालिकाओं को लेने के लिए ही नहीं आ रहे हैं। राजकीय यशवंत स्कूल में ऐसी करीब 7 हजार मार्कशीट पड़ी हुई हैं जाे धूल फांक रही हैं।
ताजा सत्र की मार्कशीट लेने के लिए नहीं आने की बड़ी वजह यह भी है कि अभी इन मार्कशीटाें की जरूरत नहीं पड़ रही है। अब काॅलेजाें में एडमिशन शुरू हुए हैं, उम्मीद है कि अब इन्हें लेने के लिए संस्था प्रधान आ सकते हैं।
दरअसल यशवंत स्कूल में बाेर्ड ने 147 स्कूलाें की 14 हजार मार्कशीट भिजवाई थी। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम सैनी का कहना है कि अभी आधी ही मार्कशीट मतलब करीब 7 हजार का ही वितरण हुआ है। शेष अभी तक रखी हुई हैं। मार्कशीट आने की सूचना सीबीईओ, पीईईओ ग्रुप पर कई बार दे चुके हैं, लेकिन संस्था प्रधान इन्हें लेने ही नहीं आ रहे हैं।