Alwar: स्कूल बस की टक्कर से मामा-भांजे की मौत, 2 दिन में स्कूल की बसों ने 4 लोगों को रौंदा
Alwar: अलवर के नौगावां के नंगला गांव के पास रोड किनारे खड़े मामा-भांजे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति घायल हुआ है। टक्कर लगते ही बस ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि खैरथल के खरोला गांव निवासी बीरबल व नंगला निवासी भांजा पतराम रोड के किनारे खड़े थी। बगल में उनकी बाइक थी। सावित्री पब्लिक स्कूल की बस ने उनको टक्कर मार दी। बस में स्कूली बच्चे भी थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कई मीटर तक ये दोनों बस के साथ घिसटते चले गए। दोनों को गंभीर चोटें आई। जिनको अलवर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।
खेती बाड़ी करने वाले परिवार
गांव के मोहरपाल ने बताया कि खैरथल के खरोला गांव निवासी 65 वर्षीय बीरबल व 50 साल के पतराम दोनों मुबारिकपुर से गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में तीसरे व्यक्ति के साथ रोड किनारे बातचीत करने लग गए। तभी पीछे से स्कूल बस ने टक्कर मार दी। ये मामा-भांजा बस से घिसटते हुए काफी दूर तक गए। दोनों की मौत हो गई। दोनों खेती बाड़ी करने वाले परिवार हैं। एक्सीडेंट से परिवार में मातम छा गया।