Bhiwadi: एक्सिस बैंक में फिल्मी अंदाज में लूट, बंदूक दिखाकर लूटे 1 करोड़ से ज्यादा

Bhiwadi: एक्सिस बैंक में 1 करोड़ की डकैती का CCTV फुटेज सामने आया है। 3 बाइक पर 6 युवक डाका डालने आए थे। डकैतों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। 5 लोग अंदर जाकर डकैती डाल रहे थे, एक गेट के पास खड़ा था। बैंक में घुसते ही डकैतों ने पिस्तौल लहराया और सबको घुटने के बल बैठने को कहा। लाइन में खड़े एक ग्राहक के 2 लाख रुपए भी डकैत ले गए। मामला अलवर के भिवाड़ी का है।
बैंक खुलते ही डकैती
भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच डकैती हुई है। यहां से डकैत 78 लाख रुपए कैश और करीब 26 लाख का गोल्ड ले गए। CCTV फुटेज में आरोपी बाइक पर बैग लटकाकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबको बंधक बनाया
बैंक मैनेजर अजीत यादव ने बताया कि सुबह 9:30 बजे बैंक खोला था। तभी 3 बाइक बैंक के बाहर आकर रुकी। 6 लोगों के मुंह पर मास्क बंधे थे। गेट पर खड़े गार्ड महेश शर्मा को पकड़कर अंदर किया और सिर पर पिस्तौल तान दी। दूसरे बदमाशों ने हाथों में अवैध हथियार लेकर कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा- सब घुटनों के बल बैठ जाएं। अपने हाथ ऊपर कर लें। किसी ने भी हाथ नीचे किए तो उसे गोली मार दी जाएगी। इसके बाद घुटनों के बल पर ही पुरुष कर्मचारयों को एक कमरे में बंद कर दिया। 4 महिला कर्मचारियों को दूसरे कमरे में बंद किया।
30 मिनट बैंक में रहे
बैंककर्मियों को बंधक बना डकैतों ने लॉकर व स्ट्रॉन्ग रूम देखा। स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी लेकर उसमें रखे करीब 78 लाख रुपए से अधिक कैश को एक बैग में भर दिया। इसके बाद लॉकर खोल करीब 26 लाख रुपए का गोल्ड निकाल लिया। डकैत अपने साथ बैग लेकर आए थे। उसी में रुपए और गोल्ड रख करीब 10 बजे फरार हो गए। करीब 30 मिनट डकैत बैंक में रहे।

कर्मचारी ने पुलिस को फोन किया
बदमाशों के चले जाने के बाद बैंक मैनेजर अजीत यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद SP सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SP शांतनु कुमार ने बताया कि 4 टीम बदमाशों के पीछे हैं। कोशिश है जल्दी पकड़ में आएंगे।
बैंक में खड़े कस्टमर से भी ले गए रुपए
इस वारदात के दौरान ताराचंद नाम का कस्टमर लाइन में खड़ा था। ताराचंद ने बताया- प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए 2 लाख 1 हजार रुपए जमा कराने आया था। मैं लाइन में खड़ा ही था, तभी बैंक में बदमाश घुसे। बदमाशों के हाथों में पिस्तौल देखकर सभी लोग घबरा गए। मैं भी हाथ में कैश लेकर खड़ा था। मेरे भी सिर पर पिस्तौल तान दी और रुपए लूट लिए।